भारत की पहली इंनिग समाप्त, ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का टारगेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच का पहला इंनिग समाप्त हो चूका है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा है। आपको बता दे की आज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज़ में पहली बार टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी।

ऊपर के बल्लेबाज़ों ने फिर निराश किया

भारतीय टीम इस सीरीज़ में कई सारी परेशानियों से जूझ रही है। ओपनिंग बल्लेबाज़ों की लगातार नाकामी ने इस सीरीज़ में भारत को हमेशा ऑस्ट्रेलिया के निचे रखा। शुरुआत में विकेट जाने के कारण हर मैच में भारतीय टीम जूझती हुई नज़र आई। इस मैच में भी हाल अलग नहीं रहा। शिखर धवन एक बार फिर सस्ते में निपट गए, उसके बाद इस सीरीज़ में पहली बार जगह पाने वाले शुभमण गिल भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।

हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की धुआँधार पारी,

एक वक़्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच में 250 के आंकड़े को भी नहीं छू पाएगी, लेकिन हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की जबरदस्त पारी ने भारतीय टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुँचाया। मालूम हो कि हार्दिक पंड्या ने जहाँ 76 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली वहीँ रविंद्र जडेजा ने भी उनका बेहतरीन साथ देते हुए 66 रन बनाए

विराट के 12 हज़ार रन

इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में एक और कृतिमान अपने नाम हासिल किया। उन्होंने अपने वन डे करियर में 12 हज़ार रन पुरे किये। सबसे कम पारियों में ये कृतिमान हासिल करने के मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट ने यह रिकॉर्ड मात्र 242 परियों में कायम किया, सचिन को 12 हजार रन बनाने में 300 परियां लगी थी।

गेंदबाजों के सामने चुनौती

ख़राब फॉर्म में चल रही भारतीय गेंबाजी यूनिट के सामने आज इस लक्ष्य को बचाना एक बड़ी चुनाती रहेगी। आज तेज गेंबाजी में विराट ने खासे बदलाब किए हैं। जहाँ सैनी की जगह विराट ने नटराजन को मौका दिया वहीँ शमी की जगह आज शार्दुल ठाकुर खेल रहे हैं।