India vs England: इंग्लैंड की टीम को एक और झटका, तेज गेंदबाज मार्क वुड हुए तीसरे टेस्ट से बाहर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले करारा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मार्क वुड हेडिंग्ले में होने वाले अगले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कंधे में चोट लगने के कारण वह नहीं खेल पाएंगे। मार्क वुड को दूसरे मुकाबले के दौरान चोट लगी थी और अभी तक उस चोट से वो उबर नहीं पाए हैं।

बता दें कि दूसरे मुकाबले में चौथे दिन बाउंड्री के पास गेंद को रोकने के दौरान उनका कंधा जमीन से टकराया था, जिसके बाद भी वे मैच में खेलते रहे थे। पांचवें दिन गेंदबाजी करने के बाद उनकी चोट और ज्यादा बढ़ गई थी।

इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले बेन स्टोक्स ने ब्रेक ले लिया था तो वहीं दूसरी तरफ जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स चोट लगने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल सके। इंडिया vs इंग्लैंड के पहले टेस्ट के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड को भी चोट की वजह से इंग्लैंड ने खो दिया था। और अब इंग्लैंड के पास सिर्फ जेम्स एंडरसन ही एकमात्र अनुभवी गेंदबाज है।

वुड की चोट के बाद 24 साल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है। महमूद ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में आए थे। इंग्लैंड की युवा टीम ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। हालांकि साकिब महमूद ने अब तक टेस्ट नहीं खेला है।

बता दें कि इंडिया vs इंग्लैंड पांच टेस्ट की सीरीज में पहला मैच ड्रॉ रहा था लेकिन भारत ने दूसरा टेस्ट 151 रन से जीता था। 25 अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जाएगा।