NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज भारत बनाम इंग्लैंड टी20 धमाका, वसीम जाफर ने चुनी संभावित 11

आज भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टी20 श्रृंखला का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम को 7 बजे से शुरू होगा।

कप्तान विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले साफ कर दिया कि पारी का आगाज करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल पहली पसंद होंगे, जबकि शिखर धवन को तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर की राय इससे थोड़ी हटकर है। मैच से एक दिन पहले जाफर ने टीम इंडिया का प्लेइंग XI चुना, जिसमें रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल तीनों को जगह दी है, लेकिन राहुल को पारी का आगाज करने के लिए नहीं चुना है। इसके अलावा जाफर के प्लेइंग XI में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को भी जगह नहीं मिली है।

वसीम जाफर ने चुनी संभावित 11

घरेलू क्रिकेट की शान कहे जाने वाले वसीम जाफर ने इस मैच से पहले ट्वीट करके भारत के 11 संभावित खिलाडियों का चुनाव किया ।ये खिलाडी हैं, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।’ साथ ही वसीम जाफर ने ये भी लिखा कि अगर हार्दिक पंड्या बॉलिंग के लिए फिट हैं तो शार्दुल ठाकुर की जगह पर वो वाशिंगटन सुन्दर को जगह देंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में हुए टेस्ट श्रृंखला में सुन्दर ने अपनी बल्लेबाजी की जौहर से सबकों चौका दिया। साथ ही वो काफी अच्छी किफ़ायती गेंदबाजी भी करते हैं