यूएई और ओमान में भारत करेगा टी20 विश्व कप की मेजबानी : जानिए पूरी खबर

क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत में इस साल आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर बीसीसीआई ने अहम फैसला लिया है। बीसीसीआई ने टी 20 विश्व कप का आयोजन भारत के बजाय यूएई में कराने का फैसला किया है। इस फैसला को सोमवार को बीसीसीआई अधिकारियों की ओर से की गई बैठक में ली गई।

इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने दी। इस बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि ‘टी20 विश्व कप की मेजबानी यूएई में कराई जाएगी और इसको लेकर जल्द ही आईसीसी को आधिकारिक रूप से पत्र लिखकर सूचित किया जाएगा। और तारीखों का ऐलान आईसीसी की तरफ से किया जाएगा।’

उल्लेखनीय है कि इस विश्व कप की मेजबानी भारत को करनी थी लेकिन यहां फैली कोरोना महामारी के मद्देनजर बीसीसीआई ने फैसला किया है।

बता दें कि पहले कोरोना की वजह से आईपीएल 20 21 को स्थगित करना पड़ा था। हालांकि, बाद में बीसीसीआई ने बाकि बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में कराने का फैसला लिया। जिसका आगाज 19 सितंबर से किया जाना है जबकि इसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर को किया जाएगा। ऐसे में 2 बैक टू बैक टूर्नामेंट का आयोजन दो अलग-अलग देशों में बीसीसीआई के लिए करा पाना मुश्किल होगा।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने t20 विश्व कप की मेजबानी यूएई और ओमान कराएगी। हालांकि, इसकी मेजबानी के अधिकार बीसीसीआई के पास ही रहेंगे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी इस टी20 विश्व कप के लिए खांका तैयार चुका है जिसका आगाज 17 अक्टूबर से होगा और फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा।

बता दें कि इस मैच के शुरुआती मुकाबले ओमान में आयोजित होंगे जबकि सुपर 12 के बाद से सारे मुकाबले यूएई के 3 शहरों अबू धाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। इस दौरान आईपीएल के लिए इस्तेमाल की गई पिचो का का भी रूपांतरण हो चुका होगा।