NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सभी भारतीयों के लिए इंडियन एंबेसी ने जारी की एडवाइजरी, कहा कैसे भी कीव से निकले बाहर

यूक्रेन के खराब हो रहे हालात को देखते हुए कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी है। ताजा एडवाइजरी में दूतावास ने कहा है कि छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि आज तत्काल रूप से कीव छोड़ दे। एंबेसी ने कहा है कि उपलब्ध ट्रेनों या उपलब्ध किसी अन्य माध्यम द्वारा कीव को तत्काल रूप से छोड़ दें। भारतीय दूतावास ने भी लोगों से कहा है कि जैसे भी हो, वे लोग कीव शहर को जल्द से जल्द छोड़ दे।

बता दें कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत ने अपने नागरिकों जिनमें अधिकांश छात्र हैं, को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान चलाया है। केंद्र सरकार ने सोमवार को यूक्रेन में फंसे छात्रों समेत भारतीयों को बाहर निकालने की प्रक्रिया में समन्वय के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को युद्धग्रस्त देश के पड़ोसी देशों मे भेजने का फैसला लिया है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ में वायुसेना को भी जुड़ने का आदेश दिया। अभियान ने वायु सेना के हवाई जहाज़ों के जुड़ने की वजह से भारतीयों के लौटने की प्रक्रिया में तेज़ी आएगी और उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही भारत द्वारा भेजी जा रही राहत सामग्री भी और तेजी से वहां पहुंचेगी। आज ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमान उड़ान शुरू कर सकते हैं।