भारतीय महिला क्रिकेटर ‘मिताली राज’ ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
भारत की महिला वनडे क्रिकेट टीम की बल्लेबाज ‘मिताली राज’ ने इतिहास रच दिया है | इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मिताली ने 86 गेंद पर 75 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीता दिया |
अपनी बेहतरीन पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए | मिताली का वनडे में यह 58वां अर्धशतक है | अपनी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दौरान भारतीय कप्तान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है |
मिताली ने इंग्लैंड की ही चार्लोट एडवर्ड्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर अपना रिकॉर्ड कायम कर लिया है | इसी के साथ मिताली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं |
मिताली की बेहतरीन पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरा वनडे मैच 4 विकेट से जीत लिया है | क्रिकेट टीम की कप्तान ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है और अब वह दुनिया की सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली महिला कप्तान बन गयी है |
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने वनडे में 83 मैच जीते थे, अब मिताली ने 84 मैच जीतने का कमाल कर अपना नाम दर्ज किया है |