NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इंडियन प्रीमियर लीग: 14. 25 करोड़ में बिके मैक्सवेल, पढ़े कौन सी टीम ने उन्हें ख़रीदा

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वे सीजन के लिए चेन्नई में बोली लगाईं जा रही है। इस नीलामी में कई दिग्गजों के उपलब्ध होने के कारण पूरी दुनिया की नज़रे इस पर टिकी हुई है। मिलियन डॉलर बेबी के नाम से प्रशिद्ध ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को बेंगलुरु में 14. 25 करोड़ रुपए में ख़रीदा। मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ का था, जिससे लगभग 7 गुना कीमत देकर बंगलुरु ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

आपको बता दे कि इस ऑक्शन के लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने 292 खिलाडियों की लिस्ट तैयार की थी। लेकिन ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया, जिससे खिलाडियों की संख्या 291 रह गई।

कौन बिके, कौन बचे

अब तक इस ऑक्शन में सबसे अधिक ध्यान मैक्सवेल ने ही खींचा, जिन्हें 14. 25 करोड़ रुपए में बेंगलुरु ने ख़रीदा। इसे अलावा स्टीव स्मिथ को दिल्ली की टीम ने 2. 20 करोड़ रुपए में ख़रीदा। भारतीय खिलाडियों की अगर बात की जाए तो टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर अनसोल्ड रहे, वहीँ हनुमा विहारी में भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

IPL 2021 की नीलामी में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनमें एक हरभजन सिंह हैं और दूसरे केदार जाधव। इन दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने रिलीज किया है। इसके अलावा दो करोड़ की बेस प्राइस वाली सूची में स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। ऐसे में देखा ये है कि कौन कितने पैसे में बिकेगा।


ये भी पढे: दिशा रवि ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, कहा “निजी चैट लीक ना करे दिल्ली पुलिस”


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp