भारतीय टीम टी-20 फॅार्मेट मे इंग्लैंड के खिलाफ बना सकती है ये बड़ा रिकॉर्ड
टीम इंडिया यूरोप के टूर पर है। आयरलैंड के खिलाफ दो मुकाबले खेलने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेलेगी और इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू होगी। बता दें इसके पहले टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली है जिसमें टीम ने सानदार प्रदर्शन किया खास बात ये है कि शुरूआती दो मैच हारने को बाद टीम ने अच्छा कम बैक किया और लगातार दो मैच जीते हालांकि बारीश की वजह से आखिरी मैच रद्द हो गया और सीरीज ड्रा रहा।
बता दें भारतीय टीम के लिए ये टूर बेहद खास साबीत हो सकता है। दरअसल भारतीय टीम के पास टी-20 फॅार्मेट में इंग्लैंड को उसके घर में सबसे ज्यादा बार हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इसके अलावा इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच भी एक अनोखी रेस होने वाली है।
Practice ?
Strength and Conditioning Coach, Soham Desai, takes us through Day 1⃣ of #TeamIndia's practice session in Leicester as we build up to the #ENGvIND Test. ? pic.twitter.com/qxm2f4aglX
— BCCI (@BCCI) June 21, 2022
भारतीय टीम ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें टीम इंडिया को दो मैचों में जीत मिली है। वहीं, 4 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। इंग्लैंड में सबसे ज्यादा जीत के मामले में भारत अभी ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर है। वहीं, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमें हमसे आगे हैं।
जीत की हैट्रिक है जरूरी
भारत को अगर इंग्लैंड में सबसे कामयाब विदेशी टी-20 टीम बनना है तो उसे आगामी सीरीज में मेजबानों के खिलाफ क्लीन स्वीप करना होगा। इंग्लैंड की टीम अपने घर में अक्सर अच्छा खेल दिखाती है। टी-20 में वेस्टइंडीज के अलावा कोई भी टीम ऐसी नहीं है जिसने इंग्लैंड जाकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीते ज्यादा हों और हार कम मिली हो। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 में जीत मिली है।
Look who's here!
Head Coach Rahul Dravid has joined the Test squad in Leicester. ?? #TeamIndia pic.twitter.com/O6UJVSgxQd
— BCCI (@BCCI) June 21, 2022
टीम इंडिया ने जीती थी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में आखिरी बार टी-20 सीरीज 2018 में खेली गई थी। तब तीन मैचों में से दो में सफलता हासिल कर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमाया था। एक मुकाबले में इंग्लैंड को जीत मिली थी। इससे पहले भारत के 2011 और 2014 के इंग्लैंड दौरे पर दोनों टीमों के बीच 1-1 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए थे। उन दोनों मौकों पर इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। इसके अलावा इंग्लैंड ने 2009 में अपने घर में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत को हराया था।
England bound ✈️
? ?: Snapshots as #TeamIndia takes off for England. ? ? pic.twitter.com/Emgehz2hzm
— BCCI (@BCCI) June 16, 2022
विराट से आगे निकल सकते है रोहित
इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली सबसे आगे हैं। विराट ने 5 मैचों में 1 हाफ सेंचुरी की मदद से 180 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 5 मैचों में 147 रन बनाए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी इंग्लैंड के खिलाफ अगली सीरीज में ये दोनों बल्लेबाज खेलते हैं या नहीं। 5 जुलाई को टेस्ट मैच समाप्त होगा और 7 जुलाई से टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। खबर आ रही है कि टाइट शेड्यूल के कारण विराट और रोहित को या तो पूरी टी-20 सीरीज से या इसके कुछ मैचों से आराम दिया जा सकता है।