साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम घोषणा, नए खिलड़ियों को मिल सकता है मौका

इस समय भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के 15वें सीजन में व्यस्त हैं और आईपीएल 2022 खत्म होने के दो सप्ताह से भी कम वक्त के बाद भारतीय टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारत के दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम आएगी और इस दौरान दोनों टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब किया जायेगा, ये आप इस खबर में जान पाएंगे।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल पहले से ही सामने आ चुकी हैं। 9 जून से इस टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि 19 जून को इस सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा। इस तरह सिर्फ दस दिनों में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीम को पांच मैच खेलने हैं। इस कारण टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

वहीं, अगर इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान की बात करें तो 22 मई को हो ऐलान किया जा सकता है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ता 15 से 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकते हैं, जिसमें कुछ नए चेहरो को शामिल किया जा सकता हैं, क्योंकि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल जैसे सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं।