NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत का अनुसंधान और विकास खर्च पिछले सात वर्षों में लगभग दोगुना हुआ : डॉ जितेन्द्र सिंह

केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों से खाद्यन्न, वहनीय स्वास्थ्य सेवा तथा ऊर्जा पहुंच जैसी समान चुनौतियों के वहनीय वैज्ञानिक समाधान खोजने में मिलकर काम करने का आह्वान किया है।

एससीओ बैठक को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सदस्य देशों को जलवायु परिर्वतन तथा जैवविविधता हानि जैसी पर्यावरण की उभरती चुनौतियों के समाधान के लिए संयुक्त रूप से काम करना होगा। उन्होंने उजबेकिस्तान की अध्यक्षता में सितंबर 2022 में ऐतिहासिक नगर समरकंद में होने वाली शिखर बैठक की सफलता की शुभकामनाएं व्यक्त की और संयुक्त रूप से सहमत कार्यक्रमों में भारत के पूर्ण समर्थन और सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया।

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने 2021 में एससीओ की दुशानबे शिखर बैठक में प्रधानमंत्री के आह्वान का स्मरण दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि उभरती प्रौद्योगिकियों में क्षेत्र को हितधारक बनना चाहिए ताकि विकसिक विश्व से स्पर्धा की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अपने प्रतिभावान युवाओं को विज्ञान और विवेकपूर्ण सोच के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह की सोच और नवाचारी भाव से अपने उद्यमियों तथा स्टार्टअप को जोड़कर प्रोत्साहित किया जा सकता है।

मंत्री ने बताया कि अनुसंधान और नवाचार को निरंतर रूप से प्रोत्साहित करने का परिणाम यह हुआ है कि भारत एनएसएफ डाटा के अनुसार वैज्ञानिक प्रकाशन में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वैश्विक नवाचार सूचकांक (जीआईआई) के अनुसार भारत विश्व के नवाचारी अर्थव्यवस्थाओं की शीर्ष 50 अर्थव्यवस्थाओं (46वां रैंक) में पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि पीएचडी की संख्या, उच्च शिक्षा प्रणाली के आकार तथा स्टार्टअप की संख्या के मामले में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने शिखर बैठक में भाग ले रहे मंत्रियों को बताया कि भारत ने हाल में अनेक अग्रणी कार्यक्रमों को लॉन्च किया है। इन कार्यक्रमों में साइबर फिजिकल सिस्टम पर राष्ट्रीय मिशन, क्वांटम कंप्यूटिंग, सुपर कंप्यूटिंग पर राष्ट्रीय मिशन, डीप सी मिशन हैं। इनका उद्देश्य विज्ञान के उभरते क्षेत्रों में वैज्ञानिक नेतृत्व विकसित करना है।

उन्होंने कहा कि निधि नामक राष्ट्रीय कार्यक्रम (नवाचार विकास तथा तैयारी के लिए राष्ट्रीय पहल) लॉन्च किया गया है, जिसका उद्देश्य नवाचार के संपूर्ण वैल्यू चैन पर ध्यान देना है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस टीम में युवतियों को आकर्षित और प्रौत्साहित करने और विज्ञान के क्षेत्र में लैंगिक असंतुलन को दूर करने के लिए अनेक महिला केन्द्रित योजनाएं शुरू की गई हैं।

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अनुसंधान और विकास पर सरकार का खर्च लगभग दोगुना हुआ है और चालू बजट में हमने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के लिए 14,800 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एनआरएफ) बनाने के लिए पांच वर्षों में 50,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत पर्यावरण और जलवायु के प्रति संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमने सीओपी-26 में 2070 तक शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने और 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा से 50 प्रतिशत ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय हाड्रोजन ऊर्जा मिशन तथा अनेक ऐसे कार्यक्रम लॉन्च किए हैं। उन्होंने कहा कि अनुसंधान और नवाचार का परिदृश्य बदल रहा है क्योंकि इस क्षेत्र से वैश्विक वैज्ञानिक आउटपुट का योगदान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नवाचार के मामले में एससीओ देशों की रैंकिंग में भी सुधार हो रहा है।

यूरेशियन स्पेस में पिछले दो दशकों में एससीओ महत्वपूर्ण क्षेत्रीय संगठन के रूप में उभरा है और क्षेत्र में बहुपक्षीय सहयोग को प्रोत्साहन देने में भारत एससीओ को विशेष महत्व देता है। शंघाई सहयोग संगठन में विश्व की लगभग 42 प्रतिशत आबादी, 22 प्रतिशत भू-क्षेत्र है और वैश्विक जीडीपी में इसका योगदान 20 प्रतिशत है।