पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के हिंदुस्तान की तारीफ वाले बयान पर अब भारत की तरफ से आया रिएक्शन, जानिए क्या कहा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिन रविवार को भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की थी। जिसमें न्होंने कहा था कि हिंदुस्तान ने हमेशा आजाद विदेश नीति रखी। अब पीएम इमरान खान के इस बयान पर भारत की ओर से विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, “कोई एक व्यक्ति (हमारी विदेश नीति की तारीफ की) कहना गलत होगा। हमें कई विदेश नीति की पहलों के लिए दुनिया के कई देशों के प्रधानमंत्री के स्तर पर तारीफ मिली है। मुझे लगता है कि हमारा रिकॉर्ड खुद इसकी गवाही दे रहा है।”

दरअसल पीएम इमरान खान ने बीते रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान की तारीफ करता हूं। हिंदुस्तान ने हमेशा आजाद विदेश नीति रखी। हिंदुस्तान अमेरिका का सहयोगी है और खुद को न्यूट्रल कहता है… रूस से तेल मंगवा रहा है, जबकि प्रतिबंध लगे हुए हैं क्योंकि उसकी विदेशी नीति लोगों की बेहतरी के लिए है।” उन्होंने इस दौरान कहा कि उनकी विदेश नीति भी पाकिस्तानी जनता के हित में रहेगी।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत क्वाड समूह का हिस्सा है और उसने अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद रूस से कच्चे तेल आयात किया। अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया क्वाड समूह के सदस्य देश हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर 24 फरवरी को रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई के जवाब में अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।