एक हफ्ते टल सकता है भारत का साउथ अफ्रीका दौरा, ओमिक्रॉन की वजह से लिया जा सकता है फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे को एक हफ्ते आगे बढ़ाया जा सकता है। साउथ अफ्रीका में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के कारण ये फैसला लिया जा सकता है। गुरुवार को न्यूज एजेंसी एएनआई बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि है कि दोनों बोर्ड एक दूसरे से लगातार संपर्क में हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए ही किसी भी प्रकार का फैसला लिया जाएगा। फिलहाल 17 दिसंबर से भारत का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने वाला है।

एक सीनियर अधिकारी ने एएनआई से बताया की,’ हम कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से सीरीज को एक सप्ताह आगे बढ़ाने की चर्चा कर रहे हैं। दोनों बोर्ड लगातार एक दूसरे से संपर्क में हैं और हर मुद्दे पर चर्चा की जा रही है। हमारे लिए हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनका स्वास्थ पहली प्राथमिकता है।’ साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट, तीन वनडे और 4 टी-20 मैच खेलने हैं। इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम भेजने से पहले बीसीसीआई को सरकार से सलाह लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा था, ने सिर्फ बीसीसीआई बल्कि हर प्रकार के बोर्ड को साउथ अफ्रीका में टीम भेजने से पहले भारत सरकार से सलाह लेनी चाहिए, जहां कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन सामने आया है। किसी भी टीम को उस देश में भेजना सही नहीं रहेगा जहां कोरोना का खतरा है। बीसीसीआई हमसे अगर इस मामले में सलाह लेता है तो हम इस पर विचार करेंगे। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानि डब्लूएचओ ने नए कोविड वेरिएंट को B.1.1.1.529 का नाम दिया है। साउथ अफ्रीका में सामने आए इस नए वेरिएंट को ओमिक्रॉन के नाम पर पहचाना गया है।