रूस की एक यूनिवर्सिटी में अंधाधुध गोलीबारी की घटना, 8 लोगों की मौत
रूस की यूनिवर्सिटी में चौंका देने वाली एक गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसके बाद पूरी यूनिवर्सिटी में हडकंप मच गया। छात्र बिल्डिंग से कूदकर भागने लगे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि छात्र कितना डर गए थे कि उन्होंने बगैर किसी की भी परवाह किये कूदना शुरू कर दिया।
Gunman attacks a university in the Russian city of Perm. Deaths and injuries being reported.
Faculty and students were filmed jumping out of windows pic.twitter.com/DyNHPEaLwR
— Murad Gazdiev (@MuradGazdiev) September 20, 2021
रूस के पर्म शहर में यह घटना सोमवार यानि आज सुबह हुई। जिसमे 8 लोगों की मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए। पर्म क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 14 लोग घायल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, अज्ञात अपराधी ने एक बंदूक का इस्तेमाल किया। जिसके डर के मारे छात्रों और कर्मचारियों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया। यूनिवर्सिटी ने उन लोगों से परिसर छोड़ने का आग्रह किया जो ऐसा करने की स्थिति में थे।
रूस के गृह मंत्रालय ने बताया कि बंदूकधारी को बाद में हिरासत में ले लिया गया। घटना के बाद जांच समिति ने हत्या की जांच शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार घायलों को गोलीबारी और इमारत से भागने की कोशिश में काफी चोटें आई हैं।
इस वीडियो को मुराद गज़देव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 40 हज़ार बार देखा जा चुका है।