भारत-नेपाल का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ आज से शुरू, 3 अक्टूबर तक रहेगा जारी

भारत और नेपाल ने सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 15 दिवसीय सैन्य अभ्यास की शुरूआत की । इस अभ्यास में आतंकवाद निरोधक एवं आपदा राहत अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया जाना है।

भारतीय सेना ने कहा कि 15 वें भारत-नेपाल सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ का मकसद दोनों सेनाओं के बीच समग्र अंतर-संचालन को बढ़ावा देना है।

भारतीय सेना ने कहा, ‘‘अभ्यास के दौरान, दोनों सेनाओं की एक-एक ‘इन्फैंट्री बटालियन’ अंतर-संचालन विकसित करने और आतंकवाद निरोधक अभियानों और आपदा राहत कार्यों के अपने अनुभव को साझा करने के लिए एक साथ प्रशिक्षण लेगी।’’

सेना ने बताया कि सैन्य अभ्यास की शुरूआत एक परंगपरागत समारोह के साथ हुयी । यह अभ्यास तीन अक्टूबर तक चलेगा।

सेना ने बयान जारी कर बताया, ‘‘उत्तर भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एस एस माहल ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया और (सैन्य) टुकड़ियों को आपसी विश्वास, अंतर-संचालन को प्रशिक्षित करने और मजबूत बनाने तथा सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया ।’’

माहल ने कहा कि हाल ही में शीर्ष स्तर पर दोनों सेनाओं के बीच विकसित हुई समझ, आगे के सहयोग के लिए दोनों देशों और उनकी सेनाओं के लिए एक उत्साहजनक संकेत हैं।

संयुक्त अभ्यास में भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व छठी गढ़वाल रेजीमेंट कर रही है, जबकि नेपाली पक्ष का प्रतिनिधित्व नेपाली सेना की रिपु दमन बटालियन कर रही है।

इससे पहले शनिवार को नेपाली सेना की टुकड़ी पिथौरागढ़ पहुंची जिनका पारंपरिक सैन्य स्वागत किया गया।