Indonesia Stampede : ढहाया जाएगा इंडोनेशिया का फुटबॉल स्टेडियम, जहां हुई थी 133 मौतें
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा है कि उस फुटबॉल स्टेडियम को ध्वस्त कर उसका पुनर्निर्माण किया जाएगा जहां भगदड़ में करीब 130 लोग मारे गए थे।
इंडोनेशिया के प्रेसीडेंट ने वादा किया है कि वह इस स्टेडियम को गिराकर नए तरीके से बनवाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना दोहराई ना जाए।
बकौल विडोडो, नए स्टेडियम में खिलाड़ियों व फैन्स की सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम होंगे। 1 अक्टूबर को समर्थकों के मैदान में घुसने पर पुलिस ने आंसू गैस दागे थे जिससे भगदड़ मची थी।
दिन 1 अक्टूबर 2022, इंडोनेशिया के ईस्ट जावा में स्थित एक फुटबॉल स्टेडियम में मैच खेला जा रहा था। ये फुटबॉल मैच था पर्सेबाया सुरबाया बनाम जावानीस क्लब अरेमा का, इस मैच में पर्सेबाया सुरबाया ने जीत दर्ज की, लेकिन यह जीत जावानीस क्लब अरेमा के समर्थकों को हजम नहीं हुई।
इसके बाद स्टेडियम में ही दोनों टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए। यह भिड़ंत इतनी घातक थी कि इससे पूरे स्टेडियम में भगदड़ मच गई और 133 लोगों की इसमें मौत हो गई।