INDvsENG: बर्मिंघम में आई ऋषभ पंत की आंधी

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की उपकप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज शुक्रवार को शुरू हुए पांचवें टेस्ट के पहले दिन अपनी टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे।

98 रन पर टीम इंडिया ने पांच विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 130 गेंद में छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।

इसी पारी के दौरान पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार रन भी पूरे कर लिए।

पंत ने ये उपलब्धि करियर का 31वां टेस्ट खेलते हुए 52वीं पारी में हासिल की।

एशिया के बाहर पंत अब तक चार शतक लगा चुके हैं। एक शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था।

दिलचस्प बात ये है कि ऋषभ पंत ने ये सब शतक सीरीज के आखिरी मैच में लगाए हैं।

ऋषभ पंत का टेस्ट शतक:

114 बनाम इंग्लैंड ओवल
159* बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी
101 बनाम इंग्लैंड अहमदाबाद
100* बनाम एसए न्यूलैंड्स
102* बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन