NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दुबारा हुई सीएनजी पर महंगाई की मार, 2.50 रुपये प्रति किलो कि बढ़त,  PNG भी हुई महंगी

देश में महंगाई की मार से परेशान लोग एक बार फिर बढ़ती सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) गैसों पर कीमतों के बढ़ने से परेशान हैं। आज एक बार फिर से सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये का इजाफा किया गया। जिसके बाद दिल्‍ली में सीएनजी की कीमत बढ़कर 71.61 रुपये तक पहुंच गई है।

दिल्‍ली और देश के अन्‍य शहरों में अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए लोगों को ज्‍यादा रूपये देने पड़ेंगे। आईजीएल के मुताबिक (IGL) अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत प्रति किलो 74.17 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में एक किलो सीएनजी का भाव 78.84 रुपये प्रति किलो है, साथ ही गुरुग्राम में सीएनजी का रेट 79.94 और रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत 82.07 रुपये होगी।

करनाल और कैथल जैसे शहरों में सीएनजी की कीमत 80.27 रुपये है। वहीं कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी के लिए प्रति किलो 83.40 रुपये वसूले जाएंगे। राजस्‍थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी की प्रति किलो कीमत‍ बढ़कर 81.88 रुपये हो गई है।

वहीं पीएनजी (PNG) के दामों में भी 4.25 रुपये प्रति एससीएम का इजाफा हुआ है, जिसके बाद दिल्‍ली में पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम है। मुंबई में एक दिन पहले ही सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड ने बुधवार को ही सीएनजी में 5 रुपये प्रति किलो और पीएनजी में 4.50 रुपये प्रति घन मीटर की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद मुंबई में सीएनजी 72 रुपये और पीएनजी 45.50 रुपये की कीमत पर बिक रही है.

बढ़ते सीएनजी और पैट्रोल के चलते दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों ने भी 30 फीसदी तक ट्रांसपोर्ट चार्ज को बढ़ा दिया है। इसके दिल्ली-एनसीआर के पैरेंट्स को मंहगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। अब तो लोग कह रहे हैं कि बुरी नज़र से बचाने वाले नींबू और मिर्ची को लग चुकी है महंगाई की नज़र।

देश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल और सीएनजी-पीएनजी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इसके चलते आम लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है।