फिर से देश की जनता पर मंहगाई की मार, अब घरेलू सिलेंडर कि कीमतों पर किया गया वार
बढ़ रही मंहगाई के बीच अब देश की जनता पर फिर से मंहगाई का वार हुआ है। आज दुबारा गैस सिलेंड़र कि कीमत में इज़ाफा किया गया है। दिल्ली में आज से घरेलू सिलेंड़र कि कीमतों में 50 रूपये कि बढ़ोत्तरी की गई है। अब राजधानी में 14.2 किलो के डॉमेस्टिक एलपीजी (LPG) सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। आज से आम जनता को घरेलू सिलेंडर खरीदने के लिए अब ज्यादा जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी।
आपको बता दें कि इससे पहले 22 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में सिलेंडर दाम 949.50 रुपये पर पहुंच गया था। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी शुरू हुई थी।
पटना में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर का भाव 1089.5 रुपये हो गया है। वहीं बात करें लखनऊ कि तो यहां घरेलू सिलेंडर कि कीमत 1037.5 रुपये हो गई है। इसके साथ ही पंजाब में घरेलू सिलेंडर का भाव 1035 रुपये पर पहुंच गया है।
अन्य बड़े शहरों की बात करें तो आगरा में अब घरेलू सिलेंडर 1012.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में 1026, मुंबई में 999.50 और चेन्नई में इसका दाम बढ़कर 1015.50 रुपये हो गया है।
वहीं, कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में पहले ही बढ़ोत्तरी की जा चुकी है जिसका असर होटलों और रेस्टोरेन्टों पर देखा गया है। एक मई से इसकी कीमत में 104 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया गया था। इसके बाद से 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2,253 से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई है।
इससे पहले 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दामों को अप्रैल के महिने में बढ़ाया गया था। अप्रैल में इसके दाम में 250रुपये से ज्यादा की वृद्धी की गई थी। वहीं, पांच किलो का एलपीजी सिलिंडर भी अब 655 रुपये का हो गया है।