दिल्ली वालों को महंगाई का झटका; पाइप लाइन वाली रसोई गैस की कीमत 2.63 रुपये प्रति यूनिट बढ़ी

दिल्ली और आसपास के शहरों में पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) शुक्रवार से 2.63 रुपये प्रति इकाई महंगी हो गई है। दो सप्ताह से भी कम समय में पीएनजी के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने शुक्रवार को बताया कि इनपुट लागत में वृद्धि के कारण दिल्ली में पाइप लाइन वाली रसोई गैस की कीमत में रुपये 2.63/यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।

https://twitter.com/PTI_News/status/1555433096748548096?s=20&t=-w7X3DXol2OpTNGubtRSAQ

दिल्ली में पाइप्ड गैस की कीमत रुपये 47.96/स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर थी जो अब रुपये 50.59/स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर होगी। गौरतलब है, यह दो सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बढ़ोतरी है।

गौरतलब है कि दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में एक साल में 74 फीसदी और मुंबई में 62 फीसदी का उछाल आया है और इसके और बढ़ने की उम्मीद है।

प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि के साथ, ग्रीन गैस लिमिटेड ने भी सोमवार को सीएनजी की दरों को लखनऊ में 5.3 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 96.10 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया।

कंपनी ने पीएनजी की कीमत 4.75 रुपये प्रति किलो बढ़ा दी है और अब लखनऊ में इसकी कीमत 56.20 रुपये प्रति किलो है।