Karnataka में Rakesh Tikait पर फेंकी स्याही, देखें वीडियो
कर्नाटक पहुंचे राकेश टिकैत के साथ आज कुछ अच्छा नहीं हुआ और उनके साथ लपेटे में आ गए युद्धवीर सिंह। दोनों ही नेताओं को कुछ कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
बंगलुरु के एक कार्यक्रम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दोनों नेताओं पर स्याही फेंकी गई। वहीं मामले में टिकैत का कहना है कि किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थकों ने उनपर स्याही फेंकी थी। इस घटना के बाद काफी हंगामा भी हुआ।
वहीं हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टिकैत और सिंह कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े वीडियो को लेकर सफाई दे रहे थे। यह स्टिंग ऑपरेशन एक चैनल ने किया था, जिसमें कोडिहल्ली पैसों की मांग करते नजर आ रहे थे।
मामले में टिकैत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है, उनका कहना है कि ‘यहां स्थानीय पुलिस की तरफ से कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी। यह सब सरकार की मिलीभगत से हुआ है।’
Karnataka में Rakesh Tikait पर फेंकी स्याही-
This is condemnable
Mic attack is just shameful
?? pic.twitter.com/RwajUF37vA— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) May 30, 2022