बढ़ते संक्रमण के बीच एयरलाइंस को दिए गए मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

डीजीसीए ने कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए बुधवार को एयरलाइंस को सलाह दी कि वे यह सुनिश्चित करें कि पूरी यात्रा के दौरान यात्रियों ने ठीक से मास्क पहना हो।

डीजीसीए ने कहा, “यदि कोई यात्री निर्देशों का पालन नहीं करता है…तो एयरलाइंस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।” एयरलाइंस को सैनिटाइज़ेशन पर भी ध्यान देने को कहा गया।

डीजीसीए ने कहा है कि एयरलाइन्स को ये सुनिश्चित करना होगा कि यात्री यात्रा के दौरान फेस मास्क ठीक से पहनें और अलग-अलग प्लेफॉर्म के जरिए समुचित सैनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए, जून में जारी किए एक सर्कुलर का ध्यान दिलाते हुए डीजीसीए ने कहा कि इसका सख्ती से पालन किया जाए।

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है। दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना केस में इजाफा देखने को मिल रहा है।

गौर हो कि देश में बुधवार को कोरोना के 9,062 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,42,86,256 पर पहुंच गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,05,058 हो गयी है।