दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर सैटेलाइट के ज़रिए शुरू हुई इंटरनेट सेवा

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है। गौरतलब है कि फायर एंड फ्यूरी कोर के पास सियाचिन की भी जिम्मेदारी है जो पिछले तीन दशकों से अधिक समय से दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई पर और सबसे ठंडा युद्ध का मैदान बना हुआ है।

भारतीय सेना के फायर ऐंड फ्युरी कॉप्स ने कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि 19,061 फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर पर सियाचिन सिग्नलर्स द्वारा सैटेलाइट के ज़रिए यह इंटरनेट सेवा शुरू की गई है।

तस्वीरों पर एक यूज़र ने लिखा, “शानदार उपलब्धि।”

सियाचिन ग्लेशियर पूरी दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है। जहां पर तापमान शून्य से 60 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है। जिसकी वजह से वहां रहने वाले सैनिकों को फ्रॉस्टबाइट यानी की ज्यादा ठंड की वजह से शरीर के सुन्न हो जाने की परेशानी हो जाती है।