पश्चिम बंगाल के 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, जाने क्या है वजह
पश्चिम बंगाल सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियों से बचने के लिए गुरुवार को सात जिलों में आठ दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की घोषणा की है। अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए इसे एक निवारक उपाय कहा जाता है।
पश्चिम बंगाल के गृह और पहाड़ी विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने एक बयान में कहा कि, “सरकार को खुफिया रिपोर्ट मिली है कि इंटरनेट प्रसारण और वॉयस ओवर इंटरनेट टेलीफोनी पर कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट का उपयोग कर गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा हैं और इसी वजह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
Mobile internet & broadband services to be temporarily suspended in few blocks of Malda, Murshidabad, Uttar Dinajpur, Coochbehar, Jalpaiguri, Birbhum & Darjeeling districts b/w 1100-1515 hrs on 7-9 Mar, 11&12 Mar & 14-16 Mar, to prevent unlawful activities: Govt of West Bengal pic.twitter.com/8e4FfEnbmV
— ANI (@ANI) March 6, 2022
उन्होंने आगे कहा कि 7 से 9 मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च और 15 और 16 मार्च को सुबह 11:00 बजे से शाम के 3:15 बजे तक मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, बीरभूम और दार्जिलिंग जिलों के अंतर्गत आने वाले कुछ प्रखंडों में प्रतिबंध लगाया जाएगा। ” वॉयस कॉल, एसएमएस और समाचार पत्रों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है।