फोन में बिना रिचार्ज चलाऐं इंटरनेट, जानिए JIO के इस प्लान के बारे में
हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके ज़रिए आप बिना डेटा बैलेंस या बिना पैसों के आप अपने फोन में इंटरनेट चला सकते हैं और यह जीओ का पोर्टफोलियो नाम वाला प्लान है। आज हम आपको इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे।
दरअसल कंपनी की तरफ से डाटा लोन की सुविधा दी जाती है, जिसकी सहायता से आप पैसे या Recharge नहीं होने पर भी आप अपने फोन में इंटरनेट का यूज़ कर सकते हैं। इस फैसिलिटी को काफी समय पहले से है, लेकिन आप अभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें जब आपके पास पैसा नहीं है तो इसकी सहायता से आप कंपनी से इंटरनेट लोन ले सकते हैं। इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए आपको माय जिओ ऐप की ज़रूरत पड़ेगी। इस ऐप के जरिए आप आसानी से डाटा उधार ले सकते हैं। अगर आप ऐसी स्थिति में फंस गए हैं, जब आपके फोन में इंटरनेट ना हो या डेटा बैलेंस खत्म हो जाए, तो यह प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
My Jio Emergency Data New Update 2022!! My Jio Emergency Data Loan Kaise le!! https://t.co/RvvJunfv4Q
— vinay kumar singh (@vinay193) May 26, 2022
आप इस फीचर का इस्तेमाल कर 2GB डाटा तक लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको पेमेंट करनी होगी, इसकी पेमेंट आप माय जियों ऐप का इस्तेमाल करके भी कर सकते हैं। लोन पेमेंट के लिए सबसे पहले आपको माय जियों ऐप पर जाना होगा फिर आपको इमरजेंसी डाटा वाउचर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
ऐसे ले डाटा लॉन
• इसके लिए यूजर को सबसे पहले माय जियों ऐप इंस्टॉल को इंस्ट़ॉल कर लॉगइन करें।
• लॉग इन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
• ऐप की मेन स्क्रीन पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, लेकिन आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर के मेनू ऑप्शन पर टैप करना होगा।
• यहां पर आपको मोबाइल सर्विस का ऑप्शन देखने को मिलेगा। अब आपको इमरजेंसी डाटा वाउचर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
• अब आपको इसे एक्टिवेट नाव के बटन पर क्लिक करना होगा, अब आपको डाटा लोन आसानी से मिल जाएगा।