इंटरवल हुआ खत्म, दिवाली पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की जिस फिल्म का फैंस पिछले डेढ़ साल से बेशब्री इंतजार कर रहे हैं आखिरकार उस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सूर्यवंशी ’ यह फ़िल्म इस दिवाली वीकेंड पर 5 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने को तैयार है।

रोहित शेट्टी की फ़िल्म ‘सूर्यवंशी में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह का तिगड़ी साथ नजर आने वाली है। ये फिल्म सिंघम सीरीज की चौथी फ‍िल्‍म है।

फ़िल्म सूर्यवंशी के स्टारकास्ट अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह ने ये वीडियो अपने-अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर कर जानकारी दी। इस वीडियो में ये तीनों एक्टर्स थियेटर के अंदर नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में अक्षय बोलते हैं, “दोस्तों ये दीवारें याद है ना आपको…इन चार दीवारों ने आपके कई रंग देखे हैं। आपका हंसना, रोना, प्यार गुस्सा.. इन्हें वो सबकुछ याद है, लेकिन कभी किसी ने नहीं सोचा था कि हमारी फिल्मों की तरह हमारी जिंदगी में भी एक दिन इंटरवल आ जाएगा। मगर वो कहते हैं ना हर काली रात के बाद सवेरा जरूर होता है। तो हम हाजिर हैं…” इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इंटरवल हुआ खत्म, अब शो टाइम है.. इस दिवाली पर आपके नजदीकी सिनेमाघरो में सूर्यवंशी रिलीज हो रही है, आइए और हमारे साथ सेलिब्रेट कीजिए #BackToCinema”

आपको बता दें फ़िल्म सूर्यवंशी’ में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी लीड रोल में नजर आएंगी। ‘सूर्यवंशी’ एक कॉप ड्रामा फिल्म हैं, जिसमें तीनों एक्टर्स पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में कई शानदार स्टंट देखने को मिलेंगे। ये फिल्म पिछले साल मार्च के महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण सब कुछ बंद हो गया, जिसके बाद फिल्म की रिलीज को भी टाल दिया गया था।