इंटरव्यू का सवालः सात फेरों को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.
1. सवालः किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
जवाबः सिंगापुर
2. सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का
3. सवालः कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
जवाबः भूटान
4. सवालः भारत का राष्ट्रीय फूल, राष्ट्रीय फल और राष्ट्रीय पेड़ क्या है?
जवाबः भारत का राष्ट्रीय फूल कमल, राष्टीय फल आम और राष्ट्रीय पेड़ बरगद है.
5. सवालः किस देश को मोतियों का द्वीप कहा जाता है?
जवाबः बहरीन को मोतियों का द्वीप कहा जाता है.
6. सवालः वो कौन सा पेड़ है जिसपर चढ़ा नहीं जा सकता?
जवाबः केले का पेड़
7. सवालः सात फेरों को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः seven वोस