इंटरव्यू का सवालः AM और PM का फुल फॉर्म और हिंदी में क्या मतलब होता है?
आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनना अधिकांश होनहार छात्र का सपना होता है. उच्च शिक्षा हासिल करने वाले बहुत से छात्र हर साल इस परीक्षा में भाग लेते हैं मगर इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि बहुत ही कम छात्र इसमें सफल हो पाते हैं.
इसके इंटरव्यू में इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं कि छात्र भ्रमित हो जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो आईएएस की परीक्षा के दौरान पूछे जा सकते हैं.
1. सवाल : किस देश में रेलवे प्रणाली नहीं है?
जवाब : आइसलैंड
2. सवाल : 100 के नोट पर किनी भाषाएं लिखी होती हैं?
जवाब : 17 भाषाएं
3. सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक
4. सवालः AM और PM का फुल फॉर्म और हिंदी में क्या मतलब होता है?
जवाबः AM को Ante Meridiem और PM को Post Meridiem कहते हैं. हिंदी में AM को मध्याह्न या पूर्वाह्न और PM को अपराह्न
5. सवालः उड़ने वाली छिपकली का क्या नाम है?
जवाबः ड्रेको
6. सवालः पेड़ के पत्तों का रंग हरा क्यों होता है?
जवाबः क्लोरोफिल के कारण
7. सवालः रेल की पटरियों के ऊपरी भाग पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाबः लगातार घर्षण के कारण