इंटरव्यू का सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो हर 30 दिन में बच्चे को जन्म दे सकता है?

भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

1. सवालः एक पेड़ पर 5 पक्षी बैठे हैं, उनमें से दो ने उड़ने का फैसला किया, अब बताइये उस पेड़ पर कितने पक्षी बचे हैं?

जवाबः पेड़ पर 5 पक्षी ही रहेंगे क्योंकि दो पक्षियों ने उड़ने का फैसला किया मगर वो उड़े नहीं.

2. सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?

जवाबः दांत

3. सवालः एक आदमी आठ दिन तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?

जवाबः क्योंकि वो रात में सोता है.

4. सवालः मानव शरीर का कोन सा अंग रक्त से यूरिया को फिल्टर करता है?

जवाबः गुर्दा

5. सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो हर 30 दिन में बच्चे को जन्म दे सकता है?

जवाबः स्वैम्प वॉलबी, ये कंगारू की एक प्रजाति है और हर 30 दिन में बच्चे को जन्म दे सकती है.