इंटरव्यू का सवालः वो कौन सी गाड़ी है जिसे इंसान और भगवान ने मिलकर बनाया है?
आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.
1. सवालः वो कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वो टूट जाती है?
जवाबः खामोशी
2. सवालः वो कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती ही रहती है?
जवाबः इंसान की उम्र
3. सवालः वो कौन सी गाड़ी है जिसे इंसान और भगवान ने मिलकर बनाया है?
जवाबः बैलगाड़ी और घोड़ागाड़ी
4. सवालः मनुष्य के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
जवाबः मस्तिष्क
5. सवालः भारतीय नौसेना के जहाज पर आईएनएस क्यों लिखा जाता है?
जवाबः आईएनएस का मतलब होता है इंडियन नेवल शिप, इसलिए हर जहाज पर आईएनएस लिखा जाता है.