इंटरव्यू का सवालः गरीबों का सेब किस फल को कहा जाता है?
आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.
1. सवालः भारत का सबसे अधिक शहरों वाला राज्य कौन सा है?
जवाबः उत्तर प्रदेश
2. सवालः भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कहां है?
जवाबः मुंबई
3. सवालः चाय उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा
4. सवालः गरीबों का सेब किस फल को कहा जाता है?
जवाबः बेर
5. सवालः मनुष्य की आंख का वनज कितना होता है?
जवाबः मनुष्य की आंख का वजन 8 ग्राम होता है.
6. सवालः यदि आप टेलिफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करें तो क्या आएगा?
जवाबः जीरो
7. सवालः मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से शरीर में थकावट आती है?
जवाबः लैक्टिक अम्ल