NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इंटरव्यू का सवालः वो कौन सा जीव है जिसने सबसे ज्यादा इंसानों की जान ली है?

आईएएस और आईपीएस बनने के लिए बेहद कठिन परिश्रम करना होता है. इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं.

तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं सिर सुनकर आपका सिर चकरा सकता है.

1. सवालः एक ही मां से एक समय में दो लड़के पैदा हुए मगर वो जुड़वा नहीं हैं क्यों?

जवाबः क्योंकि तीन बच्चे एक साथ पैदा हुए जिनमें एक लड़की थी. इस लिए दोनों लड़के जुड़वा नहीं कहलाए जाएंगे.

2. सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त मिलती मगर है मगर तीसरी बार नहीं?

जवाबः दांत

3. सवालः किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?

जवाबः हिप्पो

4. सवालः दुनिया में सबसे ज्यादा इंसानों की जान लेने वाला जीव कौन सा है?

जवाबः मच्छर

5. सवालः दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है, सकी कीमत कितनी है?

जवाबः युबरी खरबूजा, ये फल जापान में पाया जाता है. इसके एक फल की कीमत लगभग 10 लाख रूपये है.