NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इंटरव्यू सवाल: भारत के किस राज्य को चावल का कटोरा कहते हैं?

सामान्य जानकारियों के बारे में हमें पता ही रहना चाहिए. ये आपके व्यक्तित्व को बढ़ाने का काम करती हैं. ये एक ऐसा विषय है, जिसे चाहे जितना जान लो लगता कम ही है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. कुछ सामान्य जानकारी हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं.

1. सवाल: भारत में झीलों का नगर किसे कहा जाता है?

जवाब: श्रीनगर

2. सवाल: चीनी का कटोरा किसे कहते हैं?

जवाब: क्यूबा

3. सवाल: पर्शिया को अब नए किस नाम से जानते हैं?

जवाब: ईरान

4. सवाल: भारत के किस राज्य को चावल का कटोरा कहते हैं?

जवाब: आंध्र प्रदेश. आंध्र प्रदेश भारत के पूर्वी तट पर स्थित राज्य है. साल 2014 में आंध्र के उत्तर पश्चिम भाग का विभाजन कर तेलंगाना राज्य का गठन किया गया.

5. सवाल: विश्व का सबसे बातूनी पक्षी?

जवाब: प्रडउल नाम का भूरे रंग का नर तोता. यह अफ्रीका में पाया जाता है.