NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Interview questions: वह कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो वापस 101 लोग आते हैं

देश में हर साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इन्टरव्यू से डर लगता है. इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर चिंता रहती है. इन्टरव्यू पैनल अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

1. सवाल: आधे सेव की तरह क्या दिखता है?

जवाब: दूसरा आधा सेब.

2. सवाल: अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दें तो क्या होगा?

जवाब: अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दिया जाए तो पहला तथ्य दिमाग में आएगा कि दूर तक पटरी को छूकर करंट लग सकता है. लेकिन ऐसा नहीं है. करंट दूर तक नहीं फैलेगा. जिसकी वजह है कि पटरियां जमीन से कनेक्ट रहती हैं. अर्थिंग सिस्टम के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फ़ैल पाएगा.

3. सवाल: अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालेंगे तो क्या होगा?

जवाब: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.

4. सवाल: वह कौन सी जगह है जहां पर अगर 100 लोग जाते हैं तो वापस 101 लोग आते है?

जवाब: शादी.

5. सवाल: रस्किन बांड को प्लेन से बिना पैराशूट के बाहर फेंक दिया गया, वे बच गए. कैसे?

जवाब: वे बाख गए क्योंकि उस समय प्लेन रनवे पर था.