मोहाली ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियो के हाथ लगा बड़ा सुराग, 38 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने; देखे वीडियो
जांच एजेंसियों ने मोहाली ग्रेनेड हमले के मामले में हमले का एक सीसीटीवी फुटेज हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस वीडियो का विश्लेषण कर रही हैं। यह सीसीटीवी फुटेज ऐसे दिन आया है जब मामले के सिलसिले में पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले की पट्टी तहसील के कुल्लाह गांव के रहने वाले निशांत सिंह नमक शख्श को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, मोहाली में पंजाब खुफिया विभाग की बिल्डिंग के बाहर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज बीती सोमवार को जांच कर रही एजेंसियो के हाथ लगा गया है। 38 सेकंड के इस फुटेज में मोहाली में सेक्टर 77 में इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय के पास एक सफेद रंग की कार आ रही है।
CCTV Footage of attack on Punjab Police Intel HQ in Mohali
pic.twitter.com/w9euO6KkBp— Panther🇮🇳 (@Panther7112) May 11, 2022
जांच कर्ताओं ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि पांच मंजिला इमारत के पास कार के पहुंचते ही विस्फोट दिखाई देता है। सूत्रों ने कहा कि फुटेज की फोरेंसिक विशेषज्ञ द्वारा जांच की जा रही हैं।
गौरतलब है कि अब तक पंजाब पुलिस मोहाली ग्रेनेड हमले में 12 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। जबकि एक शख्स पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।