NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2021 : यूएई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला, 19 सितंबर से शुरू होगा सेकंड हाफ का रोमांच

आईपीएल के चाहने वालों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से आईपीएल 14 के बचे हुए 31 मैचों की तारीखों की घोषणा की है।

बता दें कि आईपीएल का 14वां सीजन इस साल मई में आयी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था।

आईपीएल 2021 के 29 मैच भारत में खेले जा चुके हैं और अभी 31 मैच और होने बाकी हैं। कुल 27 दिनों की अवधि में 31 मैच करा लिए जाएंगे।

19 सितंबर से आईपीएल फिर से शुरू होगा,आईपीएल के सारे मैच यूएई में होंगे। कुल 31 मैचों में से 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबू धाबी में खेले जाएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्लॉकबस्टर टकराव के साथ आईपीएल का फिर से आगाज किया जायेगा।

बीसीसीआई की ओर से बताया गया है आईपीएल लीग चरण का अंतिम मैच 8 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

वहीं पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा और वहीं 11 और 13 अक्टूबर को एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 मैच शारजाह में खेला जाएगा। वीवो आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई में होगा।


ये भी पढ़े –सावन मास का महत्व, जाने यहाँ


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn