NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2021: ये है आईपीएल इतिहास के 5 सबसे अधिक विवादास्पद आउट, युसूफ पठान भी लिस्ट में

IPL क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्यौहार की तरह है। आईपीएल बीते सालों में जिस तरह से पॉपुलर हुआ है, वो तारीफ के काबिल है। दुनिया का हर क्रिकेटर इस लीग में खेलना चाहता है। बता दे कि आईपीएल के इस सीजन का आगाज़ 9 अप्रैल से होने वाला है। सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच होने वाला है। आईपीएल का फाइनल 29 मई को होने वाला है। आईपीएल फ़ेमस होने के अलावा अनेक विवादों से जुड़ता रहा है। आइए आज हम बात करेंगे उन 5 विवादस्पद आउट के बारे में जिसने फैंस को हैरान कर दिया।

डेविड वार्नर का विकेट

आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मैच में डेविड वार्नर बैटिंग कर रहे थे। तभी एक गेंद उनके बैट और थाई के बीच से गई। विकेट कीपर ने कैच लिया। मैदानी अम्पायर ने इस अपील को नकार दिया। DRS लेने के बाद कुछ भी पता नहीं चल रहा था कि गेंद ने बल्ले या ग्लव्स को छुआ है कि नहीं ;लेकिन अंत में वार्नर को आउट दिया गया।

अश्विन ने किया बटलर को मांकडिंग आउट

इस विकेट ने आईपीएल इतिहास में सबसे तब्बजों हासिल कि। दरअसल 2019 आईपीएल के एक मैच में भारत के स्पिनर आर अश्वनी ने जोस बटलर को
मांकडिंग आउट कर दिया।. बटलर अश्विन के गेंद करने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल रहे थे। ऐसे में पंजाब के कप्तान अश्विन ने मौका देखकर बटलर को बिना हिदायत दिए मांकडिंग आउट कर दिया।

युसूफ पठान को दिया गया ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट

साल 2013 के आईपीएल में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट करार दिए गए थे। 2013 के आईपीएल में यूसुफ केकेआऱ (KKR) की टीम का हिस्सा था। दरअसल हुए ये था कि केकेआर की पारी के 18वें ओवर में परनेल ने यूसुफ को यॉर्कर गेंद फेंका जिसपर बल्लेबाज ने रक्षात्मक शॉट खेला और भागकर तेजी से रन लेने की कोशिश की. रन लेने के क्रम में पठान ने भागते समय गेंद को पैर से हल्का सा मारा, जिससे गेंदबाज गेंद को पकड़ नहीं पाया। पुणे वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने अपील की जिसपर थर्ड अंपायर ने आखिर में यूसुफ पठान को ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट करार दे दिया। हालांकि बल्लेबाज ने बार-बार कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है। यूसुफ 72 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए थे।

धोनी को दिया गया रनआउट

2019 आईपीएल (IPL 2019 Final) फाइनल में सीएसके और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने थी। फाइनल मैच में धोनी (MS Dhoni) जिस तरह से रन आउट हुए थे, उसने खूब सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल हुआ ये था कि थर्ड अंपायर स्पष्ट रूप से कंफर्म नहीं हो पाए थे कि धोनी का बल्ला क्रीज लाइन के अंदर है. टीवी रिप्ले में देखने के बाद यह ज्ञात हो रहा था कि धोनी का बल्ला क्रीज के लाइन से हल्का अंदर पहुंच चुका है। बार-बार रिप्ले देखने के बाद भी थर्ड अंपायर ने फैसला मुंबई इंडियंस के पक्ष में सुनाया और धोनी को रन आउट करार दे दिया। धोनी को रन आउट दिए जाने वाले इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई थी।

अमित मिश्रा का ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट होना

2019 आईपीएल (IPL 2019) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अमित मिश्रा (Amit Mishra) ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट हुए थे। अंपायर के इस फैसले ने भी विवाद पैदा कर दिया था। आईपीएल के इतिहास में मिश्रा केवल दूसरे खिलाड़ी थे जो ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट हुए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जब दिल्ली को 3 गेंद पर 2 रनों की दरकार थी और मिश्रा जी स्ट्राइक पर थे। गेंदबाज खलील अहमद की चौथी गेंद अमित मिश्रा अच्छी तरह से नहीं खेल पाए और गेंद विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के पास पहुंच गई।