NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन के बाद अब टीम में होगी स्टार गेंदबाज कि वापसी, जल्द होंगे टीम में शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 15वें सीजन में नए कप्तान के साथ खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लगातार तीन मैचों में हार मिली। मैच की शुरुआत से पहले ही महेंद्र सिंह धौनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद रवींद्र जडेजा को उनकी जगह कप्तान की जिम्मेदारी मिली। वहीं टीम से स्टार गेंदबाज मैच से पहले ही चोटिल हो गए थे लेकिन अब उनकी वापसी की खबर सामने आई है।

दरअसल, चेन्नई की टीम के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के आनुसार चोट के चलते मैच के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहे दीपक चाहर की टूर्नामेंट में अब वापसी होने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई के गेंदबाज जल्द ही प्लेइंग इलेवन में चयन के लिए शामिल होंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि 25 अप्रैल से वो टीम के लिए खेल सकते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से वह खेलेंगे।

आईपीएल मैच के लीग स्टेज में हर टीम को 14 मैच खेलने होते हैं और फिर जीत के आधार पर प्लेआफ के आखिरी चार टीमों का फैसला होता है। चेन्नई की टीम 25 अप्रैल से पहले 7 मुकाबले खेल चुकी होगी। ऐसे में अगर मैच में चाहर की वापसी होती है तो वह अगले सातों मैच में खेलने मैदान में उतर सकते हैं।

पहले मुकाबले में चेन्नई की टीम को
कोलकाता के खिलाफ 6 विकेट की बड़ी हार मिली थी। उसके बाद CSK को टूर्नामेंट की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 6 विकेट से हराया। फिर पंजाब के साथ हुए मैच में भी चेन्नई को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।  181 रन का पीछा करते हुए पूरी टीम केवल 126 रन पर ही सिमट गई।