NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2022 Auction:वानिंदु हसरंगा  की बोली के दौरान बेहोश हुए नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स, रोकी गई खिलाड़ियों की नीलामी

आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज से शूरी हो गई है। मगर बेंगलुरू में हो रही नीलामी प्रक्रिया से एक बुरी खबर सामने निकल कर आ रही है। आईपीएल के नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के लिए लग रही बोली के दौरान बेहोश होकर जमीन पर नीचे गिर गए, जिसकी वजह से नीलामी को रोका गया है और लंच की घोषणा कर दी गई है।

खबरों के अनुसार आईपीएल नीलामीकर्ता ह्यूग एडमीड्स की तबियत में अभी सुधार हुआ है। वहीं वक़्त से पहले लंच की घोषणा मैनेजमेंट द्वारा कर दी गई है। दोबारा नीलामी करीब 3:30 बजे शुरू होगी।

नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स को इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने IPL सूत्र के हवाले से इस बात की जानकारी दी है कि ह्यूग एडमीड्स को बेहोश होने के बाद तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया गया है।