IPL 2022: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाडी ग्रीम स्वान ने रविंद्र जडेजा की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर दिया दिल जीतने वाला बयान

आईपीएल 2022 में जब रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया, तो तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने इस पर अपनी राय दी। कुछ ने जडेजा के इस फैसले की तारीफ की, तो कुछ को उनका यह फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया। अब इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्वान ने जो कुछ कहा है वह क्रिकेट फैंस का दिल जीतने वाला है। महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2022 से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने और इसे टीम के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को सौंपने का फैसला लिया था। मगर बीच सीजन में जडेजा ने धोनी को फिर से कप्तानी सौंप दी।

स्वान ने कहा कि जडेजा का कप्तानी छोड़ने का फैसला बहादुरी भरा है। स्टार स्पोर्ट्स पर स्वान ने कहा कि, ‘हम सभी की कुछ पसंदीदा टीम होती हैं, जिनके खिलाफ हमें खेलना बहुत अच्छा लगता है। चेन्नई ने बैंगलोर के खिलाफ पहले अच्छा प्रदर्शन किया है। यह तो जडेजा का बड़ापन है कि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कप्तानी उनके बस की बात नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ अक्सर आपके अंदर की मेल ईगो आपको ऐसे कदम उठाने से रोकता है। तो जडेजा ऐसा करना और वापस से धोनी को कप्तानी सौपना बहुत बड़ी बात है। चेन्नई के लिए यह अच्छी बात है।’ भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी जडेजा के इस फैसले की जमकर तारीफ की है। शास्त्री ने कहा कि, ‘जडेजा का बेबाकी से यह कहना कि कप्तानी मेरे बस की नहीं ये दिखता है की वह कितने बड़े खिलाडी है।’