IPL 2022 FINAL:गुजरात टाइटंस पर भारी पड़ सकता है राजस्थान का ये प्लेयर
आज IPL 2022 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आमने-सामने होंगी। बता दें कि इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। लीग स्टेज के दौरान यही दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही थीं। अब फाइनल में भी टूर्नामेंट की सबसे मजबूत दो टीमें गुजरात और राजस्थान आमने-सामने होंगी।
Knock-knock, Padosi! ✊
Let’s play ?? #SeasonOfFirsts #AavaDe #GTvRR #TATAIPL #IPLFinal pic.twitter.com/UNTuGWRw6s
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 28, 2022
गुजरात टाइटंस ने लीग चरण में 14 मैच खेले हैं और उसमें से दस मैचों में जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम ने अपने 15 मैच में क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने लीग के 14 मैचों में से नौ मैच जीते थे। इसके बाद 15वें मुकाबले में उसे गुजरात टाइटंस हार मिली, लेकिन 16वें मैच में टीम ने आरसीबी को हराया और फाइनल में जगह पक्की कर ली। टीमों ने इस सीजन में अब तक एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेले हैं, जहां गुजरात टाइटंस ने ये दोनों मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीते थे। अब फाइनल में ये दोनों टीमें तीसरी बार एक दूसरे के सामने होने जा रही हैं।
This dream is a work in progress. ?
See you tonight. ?#RoyalsFamily | #IPLFinal | #GTvRR pic.twitter.com/L3W1PS9VkH
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 29, 2022
राजस्थान की बात करें तो क्वालिफायर-2 में जोस बटलर की धमाकेदार बल्लेबाजी ने बैंगलोर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। बटलर ने शतक लगाया और गुजरात के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। जीटी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बटलर के बल्ले पर अंकुश लगाने की होगी। गुजरात के खिलाफ बटलर ने खूब रन बनाए हैं। जीटी के खिलाफ बटलर ने दो मैचों में 143 रन बनाए हैं। उनके साथ शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं।
14 long years later… ?
Coming for you. ? pic.twitter.com/s6HgwzIEjO
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 28, 2022
Gujarat Titans Probable Playing XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।
Sabko aata nahi, aur apne Titans ka tashan jaata nahi ?
Milenge kal inke tashan ka jalwa dekhne, iss saal aakhri baar ?#SeasonOfFirsts #AavaDe
[?: Tashan Mein – Vishal and Shekhar | YRF] pic.twitter.com/JRc4PQsiww
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 28, 2022
Rajasthan Royals Probable Playing XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान / विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय।
???????. ?? pic.twitter.com/37uqOuC0MP
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 27, 2022