NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2022: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इन दो मैदानों पर हो सकते हैं आईपीएल प्लेआफ और फाइनल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन के आखिरी चार मैचों का वेन्यू कोलकाता और अहमदाबाद को दिया जा सकता है। एक अंग्रेजी रिपोर्ट के अनुसार क्वालिफायर वन और एलिमिनेटर मैच 15वें सीजन कोलकाता के इडेन गार्डन्स में जबकि क्वालिफायर टू और फाइनल मैच वर्ल्ड के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा सकता है। हालांकि बीसीसीआइ की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस बात की जानकारी दी जा सकती है।

बता दें कि आइपीएल का फाइनल मैच इस बार 29 मई को खेला जाएगा। IPL के इस सीजन में 10 टीमों के आने से मैचों की संख्या भी बढ़ गई है। वहीं कोरोना प्रोटोकाल की वजह से सभी लीग मैच को सिर्फ महाराष्ट्र में होना तय किया गया था जोकि ये सभी लीग मैच 22 मई को खत्म हो जाएंगे।

उसके बाद आखिरी चार टीमें बायो-बबल को अपनाते हुए कोलकाता और अहमदाबाद का दौरा करेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैच बिल्कुल सही दिशा में चल रहा है और बोर्ड प्लेआफ को दो शहरों यानी कोलकाता और अहमदाबाद में कराने के लिए तैयार है जिससे कि खिलाड़ियों को ज्यादा सफर न करनी पड़े। इस दौरान बायो-बबल का अतिरिक्त ख्याल भी रखा जाएगा।

हालांकि पहले ये भी कहा जा रहा था कि प्लेआफ मुकाबले लखनऊ में खेले जा सकते हैं लेकिन लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए होम ग्राउंड होने और कुछ बुनियादी चीजों को ध्यान में रखते हुए इसे अहमदाबाद और कोलकाता शिफ्ट किया गया है।