NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, तेवतिया और मिलर ने जीताया मैच

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 43वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने छह विकेट और तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। राहुल तेवतिया और डेविड मिलर क्रमश 43 और 39 रन बनाकर टीम को मैच जीताया। दोनों ने तूफानी पारी खेली।

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की ओर से विराट कोहली और रजत पाटीदार ने शीर्ष क्रम में अर्धशतक बनाया जिस वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ छह विकेट पर 170 रन बनाए। विराट कोहली इस मैच में फॉर्म में दिखे मगर उन्होंने बेहद धीमी पारी खेली। गुजरात टाइटंस के लिए यह लगातार 5वीं जीत है वही आरसीबी की लगातार तीसरी हार।

संक्षिप्त स्कोर:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 6 विकेट पर 170 (विराट कोहली 53 गेंदों पर 58, रजत पाटीदार 32 गेंदों पर 52 रन; प्रदीप सांगवान 2/19)

गुजरात टाइटंस: 19.3 ओवर में चार विकेट पर 174 (डेविड मिलर नाबाद 39, राहुल तेवतिया 43 नाबाद, शाहबाज अहमद 2/26, वनिन्दु हसरंगा 2/28)।

गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (सी), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी