NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स की लगातार दूसरी जीत, रोमांचक मैच में SRH को 12 रन से हराया

आईपीएल 2022 के 12वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी। 18वें ओवर में लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने मैच पलट दिया।

तब हैदराबाद की टीम को 18 गेंदों पर 33 रन की दरकार थी। उस समय टीम के सबसे घातक फिनिशर निकोलस पूरन और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद थे। आवेश ने इस ओवर में लगातार दो गेंदों पर निकोलस पूरन (34) और अब्दुल समद (0) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। आवेश ने इस ओवर में सात रन भी दिए। इसके बाद हैदराबाद की टीम की कमर सी टूट गई और वह मैच हार गए।

लखनऊ की टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। लखनऊ ने अब तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं। उन्हें पहले मैच में गुजरात के खिलाफ सिर्फ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टूर्नामेंट में वापसी करते हुए लखनऊ ने चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की। इस जीत के साथ अंक तालिका में लखनऊ टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद की टीम ने दो मैच खेला है और दोनों ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एसआरएच की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानी दसवें स्थान पर मौजूद है। आवेश खान को शानदार गेंदबाज़ी और मैच का रुख पलटने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।