आईपीएल 2022:  दिल्ली कैपिटल्स के लिए चिंता के विषय बने ये खिलाड़ी

आज यानी आईपीएल 2022 के 50वे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता है।यह मैच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।डीसी मौजूदा समय में अपने नौ मुकाबलों में चार जीत एवं पांच हार के बाद आठ अंक (+0.587) लेकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर स्थित है।वहीं एसआरएच की टीम अपने नौ मुकाबलों में पांच जीत एवं चार हार के बाद 10 अंक (+0.471) लेकर अंकतालिका में पांचवे स्थान पर काबिज है।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमें इस समय काफी चिंतित हैं। दिल्‍ली अपने मिडिल ऑर्डर से परेशान है। हैदराबाद अपने चोटिल खिलाड़‍ियों और टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाजों के नहीं चलने से परेशान है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अगर हैदराबाद को पटखनी देनी है तो उसे अपने स्‍टार खिलाड़‍ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी। वहीं हैदराबाद भी जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब है, लेकिन उसकी प्‍लेइंग 11 भी चिंता का विषय बनी हुई है।

हेड-टू हेड रिकॉर्ड:

आईपीएल इतिहास में दिल्ली और हैदराबाद के बीच अबतक 20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दिल्ली को हैदराबाद के खिलाफ नौ मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं हैदराबाद को दिल्ली के खिलाफ 11 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI:
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI:
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।