NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आईपीएल 2022 : प्लेऑफ में लगभग जगह पक्का कर चुकी हैं ये टीमें

आईपीएल 2022 का सफ़र आधे से ज्यदा पूरा हो चुका है और अब हर टीमें प्लेऑफ में अपना जगह पक्का करने के लिए खेल रही हैं। तो वही कुछ टीमें दुसरों का गेम भी ख़राब कर रही हैं। अगर बात किया जाए कि प्लेऑफ में कौन कौन सी टीमें जगह बना सकती हैं। तो उनमे मुंबई इंडियनस को छोड़ के बाकी 9 टीमें प्लेऑफ के रेस में बनी हुई हैं। दरअसल मुंबई इस सीजन 9 में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल कर पाई है और अंक तलीका में 2 अंको के साथ निचे से पहले स्थान पर बनी हुई हैं।

अब सवाल ये उठता है कि अखिर वो 4 टीमें कौन सी होंगी जो प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं। अभी तक के परदर्शन के अधार से दो टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाईटन्स का प्लेऑफ में पहुँचना लगभग तय माना जा रहा हैं। इन दोनों टीमों के परदर्शन के बारे में बात करे तो GT 10 मैचों में से 8 मैच जीत कर 16 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर है। तो वही LSG 10 मैचो में से 7 मैच जीत कर 14 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में दुसरे नंबर पर हैं।

अब बात करते हैं की तीसरी और चौथी टीम कौन सी होगी जो प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं। तीसरी टीम के रूप में राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ पे पहुँचने की संभावना ज्यदा है। कारण साफ है RR 10 मैचों में से 6 मैच जीत कर 12 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर हैं। गौरतलब है कि इस आईपीएल में RRकाफ़ी मजबूत लग रही है औऱ अभी तक उसका अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है।

चौथी टीम के लिए दो टीमें अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश कर रही हैं। वो दो टीमें हैं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल। जँहा SRH अभी तक 9 मैच में से 5 मैच जीत कर 10 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। तो वही DC 9 मैचों में से 4 मैच जीत कर 8 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर हैं। लेकिन यहाँ DC के पास बोनस पॉइंट्स ये है कि उसका रनरेट (+0.587) सभी टीमों से बहुत अच्छा हैं। बता दें कि एक मैच जीतने के बाद DC चौथे या पांचवे नंबर पर आ जाएगी। रोचक बात ये है कि SRH और DC का अगला मुक़ाबला एक दुसरे के साथ ही है तो चौथे नंबर की लड़ाई बेहद मजेदार होने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कौन किस पर भारी पड़ता है। किसका जीत का सपना धरा का धरा रह जाता है और कौन बाजी मार ले जाता है।