IPL 2022 : लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मार्क वुड की जगह खेलेगा ये खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी ने दिए संकेत
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2022 के सीजन से इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया था। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मार्क वुड को साढ़े 7 करोड़ रुपये में खरीदा था, मगर इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल से हटने का फैसला किया। मगर लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने मार्क वुड का रिप्लेसमेंट खोज निकाला है, जिसका ऐलान लखनऊ की टीम जल्द करेगी, मगर फ्रेंचाइजी ने हिंट देकर बता दिया है कि मार्क वुड की जगह एंड्रयू टाय लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आईपीएल खेलते नजर आएंगे।
दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर सांझा की है, जिस तस्वीर में से गेंदबाजी कर रहे क्रिकेटर को एडिट कर रिमूव कर रखा है। मगर कुछ क्रिकेट फैंस ने पुरानी तस्वीरों को शेयर किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये तस्वीर एंड्रयू टाय की है, जो आईपीएल में मार्क वुड की जगह नजर आएंगे और लखनऊ की टीम के लिए खेलेंगे।
Guy's its Andrew tye look at his bowling action and the crowd behind him ! 💁♂️ pic.twitter.com/QSYSQ5sE03
— Deepanshu Tulsani 🇮🇳 (@deepking_10) March 22, 2022
इससे पहले बात चल रही थी कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बांग्लादेश के पेसर तस्किन अहमद को अप्रोच किया है, मगर उनको बोर्ड की तरफ से एनओसी नहीं मिली है। 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुवात होनी है। पहला मुकाबला चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाना है।