IPL ने आमिर खान को किया इनवाइट, तो सनातन रक्षकों ने कुछ इस तरह निकाली भड़ास
आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khna) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। बता दें कि ये फिल्म पहले क्रिसमस, 2021 पर और फिर बैसाखी, 2022 पर आने वाली थी, लेकिन वह अब अगस्त, 2022 में पर्दे पर आएगी। खास बात ये है कि इस फिल्म का अभी ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है लेकिन लोगों नें इसके खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार यूपी के सुल्तानपुर में कुछ लोगों ने जमकर आमिर खान और उनकी मूवी के खिलाफ प्रदर्शन किया है। ऐक्टर के पोस्टर भी फाड़े और जलाए जा रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/Cc-8DN4j1YS/?utm_source=ig_web_copy_link
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुल्तानपुर के विजेथुआ खाम में हिंदूवादी संगठन ने विरोध दर्ज करवाया है। 29 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, बता दें कि 29 मई को ही IPL 2022 का फइनल मैच होना है। खबरों के अनुसार उस दिन भी ये विरोध प्रदर्शन करेंगे। दरअसल आमिर खान को इस अवसर पर IPL मैनेजमेंट के द्वारा इनवाइट किया गया है और इसी बात से लोगों के बीच नाराजगी है। सनातन रक्षक सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिंह का कहना है, ‘आमिर खान को IPL में बुलाया गया है। आमिर अक्सर भारत की संकृति और सभ्यता के खिलाफ बोलते रहते हैं। ये वही आमिर खान हैं, जो हिजाब के सबसे बड़े समर्थक हैं। इनकी खुद की बेटी फेसबुक और गूगल पर कैसी फोटो पोस्ट करती हैं, ये भी सब जानते हैं।’
Got a preview of the #LaalSinghChaddha trailer In those few minutes: I was crying,smiling and took a few life lessons back with me! Looks like another master piece from #AamirKhan & Team!#KareenaKapoorKhan #AdvaitChandan @Viacom18Studios @TSeries @chay_akkineni #sidk pic.twitter.com/GkYa6i6d8m
— Siddharth Kannan (@sidkannan) May 28, 2022
राहुल सिंह ने आगे कहा, ‘इतना ही नहीं, इनकी बीवी को भी भारत में रहने से डर लगता है। ऐसे लोगों को हमारा IPL मैनेजमेंट कैसे इनवाइट कर सकता है। इससे सभी सनातनी को परेशानी है। आमिर को हटाया जाना चाहिए। और अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हम दिल्ली तक जाएंगे। आंदोलन करेंगे। वैसे भी सनातन रक्षक सेना कई जिलों में प्रदर्शन कर रही है।’
This is just a teaser. Picture aur tagdi hone wali hai. I AM 100% SURE NOW. @AKPPL_Official #LaalSinghChaddha https://t.co/HwE4dLCZ6f
— PaanduPanda (@paandupanda) May 28, 2022
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आमिर खान एक बहुत ही उमदा कलाकार हैं और उनकी फैन फॅालोइंग भी काफी है। ऐसे में फैंस को उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का इंतजार है। उनकी साल में एक फिल्म रिलीज होती है और वह सुपरहिट होती है। हालांकि पिछले कुछ सालों से ऐक्टर बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये मूवी उनके करियर की बेस्ट वन साबित होगी। हालांकि इसका गाना ‘कहानी’ रिलीज हो चुका है, जिसे खूब पसंद किया गया है। फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया है, इन्होंने ही ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ भी बनाई थी।
#KareenaKapoorKhan comes to #AamirKhan 's rescue! Now watch the trailer only on 29th May T20 finals 1st innings second time out!pic.twitter.com/dvnKDgyw10
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 28, 2022