NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL टीम अहमदाबाद का नाम आया सामने, जाने क्या है नया नाम

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में 10 आईपीएल टीमें खेलने वाली हैं। पिछले कुछ सीजनों में 8 टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेती थी, मगर अब दो और टीमों को इस साल से जोड़ा गया है, जिसमें एक टीम लखनऊ की है, जबकि दूसरी टीम अहमदाबाद की। लखनऊ की आईपीएल टीम के आधिकारिक नाम और लोगो की घोषणा हो चुकी है, जबकि अब अहमदाबाद की आईपीएल टीम का नाम भी सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहमदाबाद की आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों ने इस टीम का नाम अहमदाबाद टाइटन्स रखा है।

जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ की आईपीएल टीम को मालिकों ने लखनऊ सुपर जाएंट्स नाम दिया है। आरजी संजीव गोयनका ग्रुप लखनऊ टीम के मालिक है, जबकि अहमदाबाद की नई आईपीएल टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल्स के पास है। बता दें कि लखनऊ की टीम ने अपना नाम रखने के लिए फैंस से सलाह ली थी, जबकि अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने नाम रखने के लिए एक फर्म को कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई थी।

IPL 2022 के लिए टीमों के नाम

चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ सुपर जाएंट्स और अहमदाबाद टाइटन्स टीम आईपीएल 2022 का हिस्सा होगी।