“iQOO Neo 6” हुआ भारत में लाँच, क्या हैं इसके खास फीचर्स देखिये

थोड़े ही समय में आईक्यू (iQOO) ने भारतीय मार्केट में अपनी पहचान बनाई है। यह ब्रान्ड थोड़े समय बाद बहतरीन फीटर्स के साथ नए नए स्मार्ट फोन भारतीय मार्केट मे उतारता रहता है। आज आईक्यू (iQOO) ने अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 6 को भारत में लाँन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 870 5G SOC के साथ आता है। इस फोन में 120Hz E4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और यह HDR 10+ सर्टिफिकेशन के साथ आपको मिलेगा। फोन 36907mm2 Cascade कूलिंग सिस्टम से लैस है। तो चलिए देखते हैं। इस फोन खासियत और कीमत के बारे में

सबसे पहले हम आपको इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं।
1. iQOO Neo 6 में 6.62 इंच की 120Hz E4 एमोलेड डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। जो फोन में 1300 nits पीक तक का पीक ब्राइटनेस देता है।

2. फोन में एंड्राइड 12 बेस्ड Funtouch OS पर बेस्ड़ है। फोन Snapdragon 870 5G चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। यह एक 5G फोन है और गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। फोन 36907mm2 Cascade कूलिंग सिस्टम से लैस है।

3. फोन में 64 मेगापिक्सल OIS का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा आपको दिखेगा।

4. iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में 4,700mAh बैटरी लगी हुई है और यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ एक 80W का फास्ट चार्जर भी बॉक्स में देखने को मिलेगा। जो फोन को केवल 12 मिनट में 50% तक चार्ज कर देगा।

5. इस फोन को Amazon.in और iQOO ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इस फोन में दो शानदार कलर ऑप्शन डार्क नोवा और साइबर रेज में मौजूद हैं। फोन की खरीद पर दो साल का एंड्राइड अपडेट और तीन सा का मंथली सिक्योरिटी अपडेट आपको मिलने वाला है।

जानिए iQOO Neo 6 की कीमत
iQOO Neo 6 के 2 वेरिएंट मौजूद हैं जिनमें एक है, 8GB+128GB वेरिएंट जिसकी शुरूआत किमत 29,999 रुपये है, वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत 33,999 रुपये है। iQOO Z6 5G स्मार्टफोन पर आपको लॉन्च ऑफर आपको 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर दिया जा रहा है। यह ऑफर 5 जून तक रहेगा। इसके साथ ICICI बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये की छूट भी मिल रही है। वहीं इसके अलावा इस फोन पर 3000 रुपये एक्सचेंज ऑफर के साथ फ्लैट 1000 रुपये की छूट भी मिल रही है। आज से iQOO Neo 6 स्मार्टफोन की बिक्री आज यानी 31 मई 2022 शुरू हो चुकी है।