आईआरईडीए ने नई दिल्ली के पूर्वी किदवई नगर में कागजरहित व्यवसाय केंद्र की स्थापना की

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार के एक मिनी रत्न (श्रेणी-1 ) भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) ने नई दिल्ली के पूर्वी किदवई नगर के एनबीसीसी कार्यालय परिसर में एक अत्याधुनिक व्यवसाय केंद्र की स्थापना की है। नए कार्यालय में कागज के उपयोग को समाप्त करने और पूरे संगठन में दक्ष डिजिटल कार्यप्रवाह को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषी समाधान शामिल हैं। टिकाऊ प्रथाओं के प्रति आईआरईडीए की प्रतिबद्धता में एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में इस कार्यालय, जिसकी रूपरेखा पूरी तरह कागजरहित तरीके से प्रचालित करने के लिए बनाई गई है, का उद्घाटन आज 24 जून, 2023 को मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री आर.सी. शर्मा, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कंपनी के कर्मचारियों की उपस्थिति में आईआरईडीए के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास द्वारा किया गया।

एक कागजरहित दृष्टिकोण अपनाने के द्वारा, आईआरईडीए का उद्देश्य अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करना, अपशिष्ट उत्पादन को न्यूनतम बनाना और पर्यावरण के संरक्षण में योगदान देना है। किदवई नगर में नए कार्यालय की रूपरेखा उत्पादकता, सहयोग और कर्मचारियों के कल्याण के अनुकूल एक वातावरण का सृजन करने के लिए सावधानीपूर्वक बनाई गई है। इसमें योग, ध्यान और फिटनेस कार्यकलापों के लिए समर्पित स्थान जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जो कर्मचारियों को उनके शारीरिक और मानसिक कल्याण को प्राथमिकता प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

नए कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास ने आज की दुनिया में टिकाऊ प्रथाओं के महत्व को रेखांकित किया और आईआरईडीए के मिशन के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने इस उपलब्धि को एक वास्तविकता के रूप में बदलने के लिए इसमें शामिल सभी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कागजरहित कार्यालय का उद्घाटन नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना वित्तपोषण के कार्यक्षेत्र में उदाहरण प्रस्तुत करने के आईआरईडीए के निरंतर प्रयासों का एक प्रमाण है। हम टिकाऊ प्रथाओं की सहायता करने और अपनी प्रचालनगत दक्षता तथा पर्यावरणगत सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर प्रसन्न हैं।’’

प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, कागज से संबंधित कार्य को न्यूनतम बनाने और डिजिटल प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के जरिये, आईआरईडीए का लक्ष्य नवीकरणीय ऊर्जा पहलों का वित्तपोषण करने और उन्हें कार्यान्वित करने में तेजी लाना है जिससे अंततोगत्वा भारत के स्वच्छ ऊर्जा रूपांतरण में योगदान दिया जा सके।

नई दिल्ली में अपने पंजीकृत और कॉरपोरेट कार्यालय के अतिरिक्त, आईआरईडीए ने मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरु, भुवनेश्वर तथा गुवाहाटी में रणनीतिक रूप से स्थित शाखा कार्यालयों तक अपनी पहुंच विस्तारित कर दी है।